मेरी आवाज मेरे शेर,
गीत नज़्म और गज़ल
मेरे ना होने पर भी
आपके साथ रहेगी
इक दिन मैं ना रहूँगी
इस #दुनिया में मग़र
बाद मेरे भी,
सबके लबो पर
मेरी बात रहेगी 😊
#रूपम_बाजपेयी_रूप
मेरी आवाज मेरे शेर,
गीत नज़्म और गज़ल
मेरे ना होने पर भी
आपके साथ रहेगी
इक दिन मैं ना रहूँगी
इस #दुनिया में मग़र
बाद मेरे भी,
सबके लबो पर
मेरी बात रहेगी 😊
#रूपम_बाजपेयी_रूप
मेरी वेदना
मेरी वेदना तुम क्या जानो
जब ख़ामोशी ही पढ़ ना सके
रूदन का शोर कैसे सुनोगे
नयनो का दुख जब पढ़ ना सके !!
दुनिया ने वार किया था
मुझ कमज़ोर सी लड़की पर
तब भी तो तुम मौन खड़े थे
मेरे लिये कभी तुम लड़ ना सके !!
ह्रदय की चोट को कैसे भूलू
देह की चोट को भुला भी दूँ
अपनों के घात को भूल के
जीवन आगे बढ़ ना सके !!
अब जब कोई साथ नही है
मेरे हाथों में कोई हाथ नही है
अब खुद ही खूद को अपनाना है
लड़ना है उससे जिससे लड़ ना सके !!
तुमने सदा ही मेरा हंसना देखा
पर कब देखा मेरी तन्हाई को
छोटे छोटे कुछ सपने है पलको पे
जो आँखों पर कभी पल ना सके !!
सपनो को अपने आकार में दूँगी
फंसी थी भंवर में अब पार करुँगी
चलेगे उन रास्तों पर हंस कर अब
डर से दुनिया के जिस पर चल ना सके !!
मेरी वेदना तुम क्या जानो
जब ख़ामोशी ही पढ़ ना सके....
रूपम बाजेपेयी "रूप"
लेखिका कवियत्री
जबलपुर
~~जिये जाती हूँ मैं ~~~
बेबसी में अपनी तड़प कर रह जाती हूँ मैं ,
कितनी ख्वाहिशो को दिल में दबाती हूँ मैं !!
चाहती हूँ चाहे कोई समझे ना समझे मुझे,
मेरे अपने मुझे समझे ये आस लगाती हूँ मैं !!
दिल में मेरे भी है ढेरो अरमाँ हज़ारो बाते,
सारी बाते ख़ुद ही ख़ुद से किये जाती हूँ मैं !!
मेरी ख़ुशी में जो हंसेगा रो दूँ तो वो रो देगा,
इस दौर में ऐसे यार के सपने सजाती हूँ मैं !!
ज़ख्म देता है जब कोई अपने तल्ख लहज़े से ,
दिल के ज़ख्मो को बड़े प्यार से सहलाती हूँ मैं !!
करे कोई कितनी भी कोशिशे तोड़ने की मुझे,
हर बार टूट कर फिर से नई बन जाती हूँ मैं !!
उलझने जब उलझा देती हैं सवालो जवाबो में,
नए तरीको से उन उलझनों को सुलझाती हूँ मैं !!
बहुत नादाँ सी हूँ कुछ पगली सी भी हूँ मगर,
तड़पते दिल को समझदारी से समझाती हूँ मैं !!
इक दिन आएगा जब दामन में खुशियां बरसेगी,
इसी उम्मीद को रौशन किये
जिये जाती हूँ मैं !!
हाँ इसी उम्मीद को रौशन
किये जिये जाती हूँ मैं.....!!
रूपम बाजपेयी "रूप"
कवयित्री लेखिका
जबलपुर मध्य प्रदेश
ट्वीटर - @BajpaiRoopam
दैनिक भास्कर में प्रकाशित मेरी ये रचना
एहसान ✍
एहसान दुबारा ज़िन्दगी दे
कर कुछ यूँ कर दिया लोगो ने
मुझसे मेरी मर्ज़ी से जीने का
भी हक़ छीन लिया लोगो ने ।।
रख दिया मुझको अपने पैरों
के नीचे यूँ मसल के की
चीखने का भी इक हक़
मुझको ना दिया लोगो ने ।।
एहसान कर के जब कोई
किसी की जान बचाता है
उसे ही एहसान जता जता
के फिर मार दिया लोगो ने ।।
जब भी अपनी मर्ज़ी से
जीवन में बढ़ना चाहो
एक एक पाई हिसाब बता
इज़्ज़त को तार किया लोगो ने ।।
ना हंस सकता है ना ही मर्जी से
ना रो सकता है वो बदनसीब
किस घड़ी में एहसान कर
ज़िन्दगी को खरीद लिया लोगो ने ।।
ना फैसला ले सकता अपने
ना जीना शुरू ही कर सकता
एहसानफरामोशी की दे के
दुहाई अपमान किया लोगो ने ।।
एहसान बुरी से बुरी चीज है
ये कभी मत लेना तुम "रूप"
ऐसी ज़िंदगी पल पल मारती है
ये दिखा दिया लोगो ने ।।
रूपम बाजपेयी "रूप" ✍
लेखिका ,कवयित्री
जबलपुर मध्य प्रदेश
ट्वीटर- @BajpaiRoopam
दैनिक प्रभात चक्र में प्रकाशित ये रचना
किसी रोज़ ✍
ग़ज़ल के रूप में
ढल जाऊँ किसी रोज़
हो ऐसा की तुझे मैं
याद आऊं किसी रोज़ ।।
बनती हूँ बिगड़ती हूँ
कश्मकश में हूँ रहती
या तो सवंर जाऊँ या
बिखर ही जाऊँ किसी रोज़ ।।
गमो की धूप में रह रह
कर रूह ज़ख़्मी हुई
फिर भी दिल करता है
कि मुस्कुराऊँ किसी रोज़ ।।
मोहोब्बत ही इक वजह
नही ज़माने में दर्द की
ये रिश्ते नाते गम देते है
सबको बताऊं किसी रोज ।।
बेटी का मुक़्क़द्दर लेके आई हूँ
इस दुनिया में लेकिन
अब चाहती हूँ बेटा बन भी
दुनिया में आऊं किसी रोज़ ।।
आकाश के नीचे रखे इक
पिंजरे में हूँ कब से कैद
जी करता है खोल परो को
उड़ जाऊँ किसी रोज़ ।।
रूपम बाजपेयी "रूप"✍
कवयित्री लेखिका
जबलपुर मध्य प्रदेश
ट्वीटर - @BajpaiRoopam
मदद ✍
जिसे मिलना चाहिए ये
उसे ही नही मिलती
"मदद" है वो शय ज़रूरतमंद
को ही नही मिलती !!
बढ़ते है ढेरो हाथ एक
अमीर को थामने सीढ़ी पे
सड़क पर गिरे गरीब को तो
एक ऊँगली नही मिलती !!
जो खून जला कर लाता है
घर दो वक़्त की रोटी
उसी को कोसता बच्चा घी
में चुपड़ी रोटी नही मिलती !!
किसी के दर्द का सबब
यहाँ किसी की ख़ुशी क्यूँ है
क्यूँ किसी की ख़ुशी से
किसी को ख़ुशी नही मिलती !!
जिसे देखो यहाँ नये रंग ढंग
और फरेब लिये है मिलता
ना जाने क्यूँ किसी से कभी
अपनी तासीर नही मिलती !!
ये दुनिया कैसी है "रूप"
यहाँ का दस्तूर कैसा हैं
किसी को ख्वाब तो दिखते है
मग़र ताबीर नही मिलती !!
रूपम बाजपेयी "रूप"
कवियित्री, लेखिका
जबलपुर मध्य प्रदेश
Tweeter - @BajpaiRoopam
मेरी खुशियों में हंस देते
मैं रोती तो वो रो देते
काश मेरे भी पापा होते !!
मेरे लिए वो सपने सजाते
प्यार से अपने गले से लगाते
मैं नाम कमाती तो वो खुश होते
काश मेरे भी पापा होते !!
जब भी होती नम आँखे मेरी
पूछते क्या हुआ बिटीया मेरी
मेरी हिम्मत बन साथ होते
काश मेरे भी पापा होते !!
मेरे मन को भी वो टटोलते
मेरे बारे में भी वो तो सोचते
सपनो की मेरे कदर करते
काश मेरे भी पापा होते !!
मुझे भी एक इंसान मानते
मेरे दिल की हर बात जानते
मेरे अकेलेपन को भांप जाते
काश मेरे भी पापा होते !!
दनिया के वार से बचाते
ढाल बन मेरी सामने आते
जब जब हार मैं दुनिया से जाती
मुझमे नया आत्मविश्वास जगाते
काश मेरे भी पापा होते !!
रूपम बाजपेयी "रूप" ✍
कवियत्री लेखिका
मेरा प्यार हो
मेरा करार हो
मेरी ज़िंदगी की
बहार हो
तुम यार हो
ऐ हमकदम
ज़िन्दगी का
तुम सार हो
हो आज कल
चाहे कोई पल
तुम साथ हो
संसार हो ❤
मेरी ज़िंदगी में बहार तुमसे है
मेरी हर ख़ुशी मेरा प्यार तुमसे है
तेरी सूरत नज़रो में बसी रहती है
मेरी आँखों का ये ख़ुमार तुमसे है
साथ नही हो फिर भी साथ हो तुम
तन्हाई दूर हुई ज़िन्दगी गुलज़ार तुमसे है
कहना चाहती हूँ तुमसे ये बात ए हमदम
मेरे लफ्ज़ मेरी बात मेरे अल्फ़ाज़ तुमसे है
तेरी मासूम सूरत जब भी याद मुझे आती है
तब खिलती है लबो पर जो मुस्कान तुमसे है
मोहोब्बत तेरी मेरे ज़ख्मो का मरहम है
मेरे चेहरे का ये हंसी रुक्सार तुमसे है
मोहोब्बत मेरी नाकाम ना होगी कभी
मेरा चाहत पर ये एतबार तुमसे हैं
आये हो मिरी ज़िन्दगी में तो बस मेरे बन के रहना
मेरे दिल में मौसम-ए-बहार तुमसे है !!
रूपम बाजपेयी "रूप"
कवयित्री लेखिका
जबलपुर मध्यप्रदेश
ट्वीटर- @BajpaiRoopam
जो लोग अंदर से कुछ और
बाहर से कुछ और नज़र आते है
एक वक़्त आता है जब वो
हर इक दिल से उतर जाते है ✍
रूपम बाजपेयी "रूप"